हरियाणा : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने खरीद प्रबंधों की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में कई अहम जानकारियां प्रदेश के किसानों के लिए सांझा की , जैसा की आपको ज्ञात होगा की 15 अप्रैल से सरसों की सरकारी खरीद और 20 अप्रैल गेहूं की खरीद राज्य में शुरू कर दी जायेगी । बैठक में दी जानकारी के अनुसार सरसों की खरीद के लिए 135 मंडियां, जबकि गेहूं की खरीद के लिए तकरीबन 2000 अनाज मंडीयों, उप-मंडीयों व खरीद केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जिनकी सम्पूर्ण लिस्ट आपको नीचे प्रदान की गई है . 
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के अनुसार सरसों और गेहूं (कनक) की सरकारी खरीद के लिए ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल को किसान फसल पंजीकरण (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन) के लिए खोल दिया है। 

प्रदेश के किसान इस fasalhry.in पोर्टल पर 19 अप्रैल 2020 तकअपना पंजीकरण करा सकते हैं। 19 तारीख के बाद इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया जाएगा । अत: आप सभी किसान साथियों से अनुरोध है की अगर आपने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नही करवाया है तो अभी करवा ले । मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान अपना पंजीकरण कैसे करवाएं जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

सरसों की सरकारी खरीद मंडियों/ केंद्रों की लिस्ट देखें

हरियाणा में सरकार द्वारा सरसों की सरकारी खरीद के लिए प्रदेश के 22 जिलों अम्बाला , भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल , कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, नुह, पलवल, पंचकुला , पानीपत, रेवारी, रोहतक , सिरसा, सोनीपत और यमुना नगर की 135 मंडियों को चिन्हित किया गया है. जो इस प्रकार से है..




फसल खरीद सम्बन्धी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

हरियाना में 3,08,700 टन सरसों और 12,750 टन चने की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद 15 अप्रैल से 30 जून तक होगी ।
एक दिन में एक किसान 25 क्विंटल फसल बेच पायेगा ।
जिन किसानों ने अपना पंजीयन “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” में दर्ज किया हैं केवल वही अपनी फसल सरकार को बेच सकते है ।
सरसों पर 8 क्विंटल प्रति एकड़ और चने पर 3.83 क्विंटल प्रति एकड़ से ज्यादा खरीद नहीं होगी ।
सरसों में 8% मॉइस्चर/नमी की लिमिट है और चने में 14% मॉइस्चर/नमी की लिमिट है ।
हर जिले के उत्पादन की 25% ही फसल खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी ।
पेमेंट सीधे किसानों के बैंक खाते में आएगी।

नोट: अपनी सुविधा के लिए किसान अपने साथ जरुरी कागजात की फोटोकॉपी साथ ले जाए ताकि किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके.

किसान साथियो उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा दी गई हरियाणा सरसों खरीद केंद्रों की लिस्ट उपयोगी रही होगी . अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए आप हमे नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे और साथ ही मंडी भाव की ताजा जानकारियों के लिए हमारे facebook पेज को join करें . धन्यवाद