करवा चौथ: व्हॉट्सएप समेत सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले लतीफे viral karva chauth jokes on whatsapp and facebook
यहां व्हॉट्सएप समेत सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले लतीफे हैं, जो आपको ठहाका लगाने के लिए मजबूर कर देंगे। तो फिर देर किस बात की... हो जाइए शुरू...


पति करवा चौथ की रात पत्नी से-



पूरा साल लड़ती रहती हो...


जब मैं इतना ही खराब हूं तो भगवान से अगले जन्म के लिए क्यो मांग रही हो?

पत्नी तुनक कर.. अच्छा बड़े सयाने हो, इतना सुधारने के बाद, किसी और को दे दूं?

😜😝😂
--------------------------------------------------------------------------------



बेचारे पति

मैंने भी तुम्हारे लिए व्रत रखा है...


ऐसा बोल कर ऑफिस में समोसे ठूंसने वाले पतियों...


इस बार करवाचौथ रविवार को है..!!


😝😝😝😝😝😝

--------------------------------------------------------------------------------


हॉस्पिटल में बुरी तरह जख्मी पंडित जी से मिलने गए


मैंने पूछा - क्या हुआ था ? 

कैसे लगी?

यार करवाचौथ की शाम को छत पर तेरी भाभी से अपनी आदत के अनुसार हड़बड़ी में बोल दिया - 


जल्दी पूजा करो ......दो, तीन जगह और जाना है ।


#फेकदियेगयेछतसे

😱😱😂😝😜😁

--------------------------------------------------------------------------------

Congratulations..

To All Husbands..

For Renewal Of Their Annual Life Insurance


करवाचौथ की बधाई

--------------------------------------------------------------------------------

एंजल प्रिया को बधाई

उन पुरुषों को भी करवा चौथ की बधाई, 

जिन्होंनें महिलाओं के नाम से फेसबुक पर 'फेक आईडी' बना रखी है।


सदा सुहागन रहो।

--------------------------------------------------------------------------------


फेकिंग न्यूज- 


पूरे इंडिया में मोबाइल कंपनी

को 2000 करोड़ रूपये का घाटा! 

करवा चौथ की मेहंदी लगी होने के कारण
सभी औरतों ने 4 घण्टे व्हॉट्सएप का त्याग किया।
--------------------------------------------------------------------------------
गालिब की नजर में करवा चौथ


रात का मंजर कुछ ऐसा था गालिब

महिलाएं आसमान मे चांद देख रही थी

और पुरूष अगल बगल की छत पर!
--------------------------------------------------------------------------------
करवा चौथ स्पेशल
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव...
और जो विष पीते हैं उन्हें 'महादेव' कहते है...
लेकिन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुंह बनाए उसे
'पतिदेव' कहते हैं...
😂😂😜😂😜


सोनपापड़ी


इस दीवाली को सोनपापड़ी पर रोक लगा देना चाहिए।

खाता कोई नहीं, एक ही डिब्बा एक घर से दूसरे घर घूमता रहता है।

--------------------------------------------------------------------------------


ब्लू व्हेल गेम


ब्लू व्हेल का खौफ इतना है कि


दीवाली की तैयारी में साला पंखा साफ करने चढ़ा 


तो बच्चे शोर मचाने लगे कि

मम्मी, जल्दी आओ।


पापा आखरी स्टेप तक पहुंच गए हैं..

😜😍😆😡😡😡😳😳😳😝😝😝😝😝😝😝

--------------------------------------------------------------------------------


मां ने लगाए थप्पड़

लड़का - मैं ऐसी लड़की से शादी करूंगा जो मेरी बूढ़ी मां की सेवा करे....

मां ने दो-तीन थप्पड़ जमा दिए 


मां- बूढ़ी किसको बोला रे


😂😂😂😂🤒😡😡😡👊👊😹😹😹💥💥

--------------------------------------------------------------------------------

किसकी गलती?
अगर आपकी बीवी को भूत पकड़ ले, तो आप क्या करोगे..? 😥
Santa:- मैंने क्या करना है ?😏... .. गलती भूत की है, खुद भुगतेगा.😝😝😝