जीवन में आती है बाधा तो करें ये उपाय!
आप भी अगर अपने जीवन के सभी परेशानियों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से जानें कि आज के दिन ऐसे कौन से वो उपाय हैं जिन्हें करने से आप गणेश जी की प्रसन्न कर सकते हैं. बता दें कि बुधवार का दिन रोग, आर्थिक तंगी और दोष से छुटकारा पाने का दिन होता है.

विशेष फलदायी
ज्योतिषाचार्य पंडित कपिल चतुवेर्दी का कहना है कि श्रावण मास की Sankashti Chaturthi पर भगवान गणेश की पूजा विशेष फलदायी होती है। 12 जुलाई को ये Shankashti Chaturthi दोपहर बाद लगेगी। इसदिन पूजा के लिए सुबह के समय स्नान कर गणेश जी और मां गौरी का पूजन करना चाहिए। व्रत रखने वालों को इसका लाभ जरूर मिलता है।

इन्टरनेट डेस्क। भगवान गणेश सुख समृद्धि के दाता हैं। जिन पर भगवान गणेश की कृपा हो जाती हैं। उनके सारे कार्य बिना रूके हो जाते हैं। कुछ ऐसे उपाय है जिनका उपयोग करके भगवान गणेश को प्रसन्न किया जा सकता हैं। साथ ही अपने जीवन में उत्पन्न परेशानियों और दुखों से छुटकारा पाया जा सकता हैं। आइए जाने ये विशेष उपाय....
  • गणेश जी को बुधवार को सिंदूर चढ़ाने गणपति खुश होते हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। 
  • बुधवार के दिन अगर आप किसी गरीब को मूंग दान करते है तो इससे भी भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं। 
  • अगर बधुवार को दिन गाय को हरी घास खिलाने से सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है और आपकी सभी इच्छाऐं पूरी होती हैं। 
  • मोदक का भोग लगाने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं। इससे बुध के सभी दोष खत्म हो जाते हैं। 
बुधवार को करें ये काम
  • प्रात: और शाम को स्नान करने के बाद विघ्नहर्ता गणेश जी को सिंदूर चढ़ाएं. 
  •  इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए, ऐसा करने से बुध दोष से मुक्ति मिलती है.
  •  किसी जरूरतमंद को दान में मूंगदाल दें, मंदिर में पूजा करते समय हो सके तो गणेश जी को मोदक(लड्डू) का भोग लगाएं.
  •  घर के मुख्य द्वार पर विघ्नहर्ता गणेश जी की तस्वीर लगाएं, ऐसा करने से घर में नकारात्मक प्रभाव का असर नहीं होता.
बुधवार के दिन करें ये काम, कभी नहीं होगी आर्थिक परेशानी करें श्रीगणेश की आराधना, दूर होंगे सारे कष्ट
पूजन में रखें ये सामानपंडित कपिल चतुवेर्दी का कहना है कि पूजन में दूब घास रखे और पीले रंग का मिष्ठान गणेश जी को जरूर भोग लगाएं। पूजन के बाद व्रती को फल का आहार करना चाहिए। संध्या समय में भी भगवान गणेश और मां गोरी का पूजन करना चाहिए। जब व्रत रखें तो सूर्य अस्त से पहले मीठा खाकर उपवास तोड़ें। इस व्रत में अन्न ग्रहण करना निषेध माना जाता है, इसलिए अन्न की जगह फलाहार करना उचित रहता है। 
दूर होगी नकारात्मक ऊर्जाअगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का भंडार है और कोई उपाए काम नहीं कर रहे हैं, तो इस दिन व्रत रखें। वहीं बुधवार के दिन अपने घर में श्रीगणेश जी की सफेद रंग की मूर्ति स्थापित करें। ऐसा करने से आपके घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाएगी। श्रीगणेश की पूजा करते समय अपना मुंह पूर्व अथवा उत्तर दिशा की ओर रखें। बाद में आसन पर बैठकर भगवान गणेश का पूजन करें। 
करें इस मंत्र का जापश्री गणेश को तिल से बनी वस्तुओं, तिल-गुड़ के लड्‍डू तथा मोदक का भोग लगाएं। 'ऊं सिद्ध बुद्धि सहित महागणपति आपको नमस्कार है। नैवेद्य के रूप में मोदक व ऋतु फल आदि अर्पित है। गणेश पूजन के दौरान धूप-दीप आदि से श्रीगणेश की आराधना करें। फल, फूल, रौली, मौली, अक्षत, पंचामृत आदि से श्रीगणेश को स्नान कराके विधिवत तरीके से पूजा करें। 
सिंदूर चढ़ाने से मनोकामना होगी पूरीगणेश जी को सिंदूर चढ़ाए इससे आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द ही पूर्ण होगी। सिंदूर चढ़ाते समय विशेष मंत्र को भी पढ़ें। वैसे तो हर देवी-देवता पर सिंदूर चढ़ाया जाता है, लेकिन शिव परिवार या शिव के सभी अंश अवतारों पर सिंदूर चढ़ाने का एक अलग ही महत्व है।